दुनिया मैं हैं अनेक सुंदर चेहरे,
ये बात है मुझे अच्छी तरह पता।
ऐसा नही कि वो सबसे अलग,
ये चीज़ भी अच्छी तरह मैं जानता ।
लेकिन दिल्ली की किसी सड़क पर,
जब एक हवा का झोंका,
उसके बालों को बिखरा देता है,
उसके साथ बैठे हुए-
जाने क्यों,
मन में एक टीस उभर आती है ।
जाने क्यों,
साँस एक पल ही सही,थम सी जाती है
मैं आँखें कहीं और मोड़ लेता हूँ,
जाने क्या सोचने लगता हूँ ......
2 comments:
lovely Varun..!
Guess our Imagian is a great romantic poet..!
woh kaun thi? nazar milake jaan le gayi jo huh? ;)
Post a Comment