Saturday, January 5, 2008

Devanagri lyrics of "tere sawaalon ke"

इंग्लिश में गाना पढ़ने से मूड खराब हो जाता है.... पेश है देवनागरी में इस सुन्दर गाने ke शब्द ....

मनोरमा 6 FEET UNDER


तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे न दे ना सकूँ - 4
पिघले से अरमान है , दो पल के मेहमाँ हैं
आँखों के आलों में, चाहत की लौ जलने दो
तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे न दे ना सकूँ- 2

(कह रही है जो नज़र तुझे है ख़बर के नही कह रही है तेरी नज़र तू बेखबर तो नही) - 2
तेरे बिना जिंदगी है अधूरी , तेरे बिना क्या है जीना
पिघले से अरमान है , दो पल के मेहमाँ है
आंखों के आलों में, चाहत की लौ जलने दो

(तुम कहो तो मैं रोक लूँ , jo तुम कहो तो नही
सीने में है कैसी खलिश , तेरी कशिश तो नही ) - 2
तेरे बिना जिंदगी है अधूरी , तेरे बिना क्या है जीना
पिघले से अरमान है , दो पल के मेहमाँ है
आंखों के आलों में, चाहत की लौ जलने दो
तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे न दे ना सकूँ - 2
तेरे बिना जिंदगी है अधूरी , तेरे बिना क्या है जीना

No comments: